Valentine

Saturday, February 22, 2014

पिया तेरे नाम के...





सज धज के बैटी हूँ
पिया सिर्फ़ तेरे लिए

एक झलक हम पर मेहरबान करदो
खुदा के लिए

शिकायत का मौका 
ना दूँगी में दुबारा

लो तन मन से कहती हूँ
की में हूँ सिर्फ़ तुम्हारा

इंतज़ार है हमें 
आपके एक इशारे के 

और सौंप दूँगी  
इस ज़िन्दगी... पिया तेरे नाम के 

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!