Valentine

Showing posts with label हिन्दी. Show all posts
Showing posts with label हिन्दी. Show all posts

Thursday, August 22, 2019

Raasaleela
























Radhe Radhe, krishna krishna...Gopiyon Sang
Naachenge raath bhar.... Peeke Bang 

Oh na Priyuraala....Priyurala

Cheddama Raasaleela... Raasaleela
Baagundi nee Muthyala Maala... oh Baala
Lets be full on Tequila... ee Velaa

Radhe Radhe, krishna krishna...Gopiyon Sang

Naachenge raath bhar.... Peeke Bang 

Chupultho vallavu... napai nee premajaala

Gundello  virahamtho... ragulutundi agnijwala
Neekosam vechivunnai... kallu rendu... kayalu kaachela
Natho step lo step veyyi...bhoomi baddhalayyela 

Radhe Radhe, krishna krishna...Gopiyon Sang

Naachenge raath bhar.... Peeke Bang 

Brundavanamantha telisindi... hum dononka premaleela

Ghataina kissutho... shuru karenge ... hamara shrungaara leela
Ika Siggenduku.... Nannallukupove... Oh priyurala
Aao milke rachayenge... Sarikottha Raasaleela

Radhe Radhe, krishna krishna...Gopiyon Sang

Naachenge raath bhar.... Peeke Bang 

Saturday, February 22, 2014

पिया तेरे नाम के...





सज धज के बैटी हूँ
पिया सिर्फ़ तेरे लिए

एक झलक हम पर मेहरबान करदो
खुदा के लिए

शिकायत का मौका 
ना दूँगी में दुबारा

लो तन मन से कहती हूँ
की में हूँ सिर्फ़ तुम्हारा

इंतज़ार है हमें 
आपके एक इशारे के 

और सौंप दूँगी  
इस ज़िन्दगी... पिया तेरे नाम के 

Saturday, January 14, 2012

सुन ज़रा...



Male:
सुन ज़रा… ओ सुन ज़रा
पास आ… तुम्हे अपने बाँहों मे लेलूं
सुन ज़रा… ओ सुन ज़रा
तुझे ज़िन्दगी भर का प्यार में देदूं

तेरे लिए… कुछ भी करूं
चाहे आसमानसे…तारे लाऊं
तेरे लिए… जान भी देदूं
ना हो यकीन… इम्तिहान देदूं

सुन ज़रा… ओ सुन ज़रा
पास आ… तुम्हे अपने बाँहों मे लेलूं

Female:

नहिं नहिं… थोडा करो इन्तज़ार
जाने क्यूं… दिल है बेकरार
ऐसा नहिं… हमें नहिं है यकीन
फ़िर भी… अब आना है ना मुम्किन

Male:

क्यूं है येह दूरियाँ

Female:

सम्झो मज्बूरियाँ

Male:

क्या है मज्बूरियाँ

Female:

लो कानों में सब केहदियाँ

बत्तियाँ भुज्नेदो
घर में सब को सोनेदो
रात जवान होने दो
फ़िर दर्वाज़ा बन्द करने दो

Male:

इस पल का हि… है मुझे… बरसों से… इन्तज़ार
इस पल का हि… है मुझे… बरसों से… इन्तज़ार

सुन ज़रा… ओ सुन ज़रा

Wednesday, November 16, 2011

प्यार तुम्से...





हुआ है प्यार, हमे तुम्से यार
हम ना कभी, य़ेह सोचे थे
पर हुआ है प्यार, हमे तुम्से यार

मेरा येह दिल
अब कहीं खोगया है

ज़रा देख लो
शायद तुम्हारे पास है

हुआ है प्यार, हमे तुम्से यार
हम ना कभी, य़ेह सोचे थे
पर हुआ है प्यार, हमे तुम्से यार

संभाले थे जिसे
बरसों से हम

नजाने वो क्यों
आज हुआ है घुम

हुआ है प्यार, हमे तुम्से यार
हम ना कभी, य़ेह सोचे थे
पर हुआ है प्यार, हमे तुम्से यार

Saturday, March 5, 2011

कदम कदम ...



कदम कदम तेरे बिना, कैसे चलूँ .... साजन
कैसे चलूँ तेरे बिना, कदम कदम... साजन

मेरे जीवन तेरे ही साथ,
कदम कदम... साजन

कदम कदम तेरे ही साथ,
मेरे जीवन… साजन

कदम कदम तेरे बिना, कैसे चलूँ... साजन
कैसे चलूँ तेरे बिना, कदम कदम... साजन

नजाओं तुम यूँ छोड़के,
कदम कदम… साजन

कदम कदम यूँ छोड़के,
नजाओं तुम... साजन

कदम कदम तेरे बिना, कैसे चलूँ... साजन
कैसे चलूँ तेरे बिना, कदम कदम... साजन

सताएँ क्यूँ तेरे ही याद,
कदम कदम… साजन

कदम कदम तेरे ही याद,
सताएँ क्यूँ... साजन

कदम कदम तेरे बिना, कैसे चलूँ... साजन
कैसे चलूँ तेरे बिना, कदम कदम... साजन

Monday, January 24, 2011

इंतज़ार है ...



इन ज़ुल्फों को इंतज़ार है
आप के चेहरे पे लहराने को

इन फूलों को इंतज़ार है
आप के मेहक में मेहक जाने को

इन आँखों को इंतज़ार है
आप के नशे में बेहेक जाने को

इन होंटों को इंतज़ार है
आप के चुम्बन में नहलाने को

इन बाँहों को इंतज़ार है
आप के आघोष में खोजाने को

इन बत्तियों को इंतज़ार है
आप के मौजूदगी में भुज जाने को

इन रातों को इंतज़ार है
आप के साथ बिताने को

इस जवानी को इंतज़ार है
आप के नाम लुटजाने को

Tuesday, June 15, 2010

तेरे बिना...


तू ही मेरा प्यार
तू ही मेरा दिल
तू ही मेरी धडकन...

तू ही मेरा मन
तू ही मेरि जान
तू ही मेरा जीवन...

तेरे बिना
जीना भि क्या
तू ही मेरी ज़िन्दगि…

तेरे ही खयालों में
खो ना जाऊँ
ओ मेरे सनम…

तेरी याद में
मै बेचेन सा
हो ना जाऊँ सनम…

देखा ना कोई में
तुज सा कभी
ओ मेरे सनम…

शायद तुझे
बनाया गया है
मेरे लिए ही सनम...

Tuesday, May 11, 2010

आपकी इंतज़ार में...


बरसों बीत गए
तुम्हारे इंतज़ार में

आँखें तरस गई
तुम्हारी राह देखते हुए

यादें ताज़ा होती रही
हर पल आपकी याद में

वादे सताने लगे
आपकी गैर मौजूदगी में

साँसे थम सी गई
खबर आपकी न आने में...


Saturday, February 27, 2010

मुलाक़ात...



इस कदर हमारी मुलाक़ात कुछ आप से हुई
जैसे शबनम को गुलदस्ते से हुई

यह मिलन एक बेमिसाल है
जैसे कुदरत का कुछ करिश्मा है

जब भी हम आप को याद करते है
हमारे नज़रों के सामने आपको पाते है

इन दो दिनों की मुलाक़ात
कुछ दिल में जादूसी छागयी है

पलकों में नींद नहीं आती है
और होंटों पे लफ़्ज़ों कि कमीसी होती है

सोते हुए और जागते हुए
सदा आप ही को याद करते है

अब कैसी है यह रुसवाई
जब खिलने लगी है ज़िन्दगी उल्फत में तुम्हारी...

Thursday, February 4, 2010

प्यार की बारिश...



मन का मन से है रिश्ता
और तन का तन से है नाता

अगन अगन सी है
अब विरह का येह किश्ता

बरस बरस अब
प्यार की बारिश बरसा

जटिल जटिल है अब
मिलन का येह इरादा

कटिन कटिन है अब
तुम से दूर रह नहीं जाता

तोड़ दो ये सारा बंधन
और साथ दो मेरा सारा जीवन

दिल आस लिए बैटा है तुमसे
और तुमको ही मांगा है हमने रबसे

जानलो मेरे ये आलम
और सुन भी लो मेरे दिल कि धड़कन

तुम हो मेरे सांसों कि सरगम
और तुमसे ही प्यार करेंगे हम हरदम...

सनम बेवफा...



प्यार से आकर तुमसे टकराए
और तुमने हमें दिलसे टुकराए

जिन बाँहोंने कभी हमें संभाला था
आज नजाने क्यों हमसे खफा है

किसी और के बाँहों में रहकर
छोड़ दिया हमें एक गैर समझ कर

साथ जीने मरने का वादा
किया था वोह कभी हमसे

पर आज भुलादिया है वोह
प्यार से भरा हर लम्हे

जिसके नाम कभी हम
जुढे थे अपने नाम से

उसीने आज मिटादिया
हमारे नाम अपने दिल से

काश उनके दिल में
कुछ तो वफ़ा बचती

शायद आज वोह हमसे
बेवफा कभी ना करते ...

Wednesday, February 3, 2010

इस कदर हमें तुम...



इस कदर हमें तुम,
क्यूँ टुकराये...

कभी हम ना जाने,
क्यूँ हमें तडपाये...

इन दिलों के फासले,
यूँ बड़ना जाये...

और प्यार का ए रिश्ता,
कभी टूटना जाये...

क्या हुई हमसे गिला,
कभी हम समझना पाए...

पलकों में भरी इन आँसूं को,
उनसे छुपना पाए...

इन आँसूं को बेहनेसे,
रोख भी ना पाए...

अपने तनहाई के आग में,
जलनेसे बचना पाए...

घम के ज़ेहर पीकर,
फिर भी हम मुस्कुराए...

ताकी हमारे वजह से उनपर,
कोई इलज़ाम ना आए...

Monday, February 1, 2010

भीगी भीगी सी ...



भीगी भीगी सी
पलकों से बेह गए
सपने हज़ार हमारे

बेवफा केहके
थोडा इस दिल को
आईना उसे समझ के

भीगी भीगी सी ...

प्यार से तुम को
मैने जब चाहा
तुमने हमें टुक्राए

किसी और की तुम
बातों में आकर
मेरे राह में काँटे बिछाए

भीगी भीगी सी...

किसी न किसी दिन
मेरे इस प्यार को
तुम मेहसूस करोगे

और तुम उस दिन
करो इज़हार हमसे
अपना हमें समझ के

भीगी भीगी सी ...

Sunday, January 24, 2010

पल भर केलिए...






पल भर केलिए
इस पल को भुलाऊं

जी भर केलिए
तुमको में अपनाऊं

दिल की धडकनों में
तुमको में छुपाऊं

सारी ज़िन्दगी में
तुम्हारे साथ बिताऊं

इन मीठी लम्हों को
अपने पलकों में सजाऊं

अगर मुमकिन है तो
तुमको में, तुमसे ही चुराऊं...



रिश्ते...



ये रिश्ते भी अजीब सी होती है
अपने पास होकर भी बहुत दूर होते है

हमें अपना बनाकर भी टुकराते है
क्यूँ हरपल हमें दुःख दे जाते है

जिस पर हम मर मिटते है
वहीँ हमें रुलाके हस्ते है

चाहते थे उन्हें हम चाहत से बढकर
पर चोड़ दिया उन्होंने हमें बेवफा समज कर

रातों हम उठके रोते रहते है
जब आप हमारे साथ ना होते है

दिन रात तुम्हारा ही याद आती है
पलकों पर नींद तक ना आती है

आँखों से बूँदों कि नदिया बहती है
पल भर में लगता है सब ख़त्म हुयी है

प्यार से हमें एक बार आप अपने बाँहों में लिए होते
काश आप इस दिल कि धडकनों को सुन भी पाते

दिल के अरमानों को दफना दिया है हमने
इस के वजा कभी जाना नहीं है तुमने

दर्द मेरे दिल का कभी किसीने ना जाना
अब आस नहीं है फिर से उन्हें पाना

ये दूरियाँ अब कटती नहीं
ये फासले अब मिटती नहीं ...

Friday, January 15, 2010

बेवफा ...



प्यार से जुढ़े इस बंधन को
बेवफा से तुम ने थोड दिया

तुम किसी और कि बाँहों में रहकर
हमारे प्यार को टुकरा दिया

आज भरी महफिल में हमें अनजान कह कर
तुम ने हमें ज़हर का जाम पिला दिया

खुदा से भी बढकर हमने तुमको माना
लेकिन इस दिल को तुम ने कभी न जाना

तुम ने अपने बेवफाई का सबूत हरपल दिए
और हमें अपनी जुदाई का घम में दिन रात डुबो दिए

तुम ने इस दिल को जलाकर ज़िंदा हमें दफना दिया
और हमें बेघर करके अपने दामन में आँसुओं को छोड़ दिया

काश इन आँसुओं के साथ तुम्हारे यादें बह जाती
और काश ये ख़ामोशी ने आज सब कुछ कह जाती

दिल को क्या हम अपने जान भी उन्हें देते
वोह एक बार अपने प्यार का इज़हार हमसे करते

Saturday, December 26, 2009

दिल की बात




एहसास नहीं है उनको
की हम उनसे कितना प्यार करते है

कसूर ना उनका है ना मेरा
क्यों की हम अपने मोहब्बत को दिल में छुपाके रखते है

अपने दिल को समझाने से भी नहीं समझता
नजाने इस दिल ने उनके कितने ख्वाब देखें है

इस प्यार को महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
क्यों की हम उनके इंतज़ार में अपने पलकों को बिछाके रखते है

Thursday, November 26, 2009

भीगी रात...



इस भीगी रात में,
लिपटी हुई यादें,

रात भर सताते रहे,
जब तुम ना रहें...

इस तनहायी में,
बेचेन की आहट,

उन लम्हों को,
ताज़गी करते ही रहें...

वोह वादें,
और प्यार कि बातें,

अन चाहे भी,
हमें तडपाते ही रहें...

Wednesday, September 30, 2009

आया समय मिलन का...



वोह हसीना रात भर सताती रही
मेरे बाँहों में ना आनेकी ज़िद करती रही

उसके इन्तज़ार में बिस्तर पर लेटे हुए
में खुली आँखों से उसकी सपना देख रहा था

वोह शायद हम पर नाराज़ थी
या दूर से हमारी प्रतीक्शा कर रही थी

है नींद, अब तो मेरे बाँहों में आजाओ
क्योंकि में, हम दोनों का मिलन की राह देख रहा हूँ…

Tuesday, September 15, 2009

गुज़ारिश...



दिल दिल सा ना रहा
जब साथ तुम्हारा ना रहा…

होश मेरा ना रहा
जब मेरा काबू खुदपर ना रहा…

क्या जादूसी छा गयी हो
मेरे दिल में आकर बस चुकी हो…

तुम्हारा मुस्कुराना
हाय... यह जानलेवा…

तुम्हारे एक झलक से
अपने सारे घम बुलादिया…

तुम्हारे रेश्मी बदन ने
मुझे पागल सी बनादिया…

तुम्हारे नशीली आँखो ने
मेरे चेन चुरालिया है…

तुम्हारे तढपती हुई होंटों ने
सोये हुए अर्मानों को जगा दिया है…

आज दिल में लगी है आग मिलन की
भुजेगी नहीं तुम्हारे बिना…

अब हो जाओ मेहर्बान हम पर
करो इकरार... यह गुज़ारिश है आपसे…

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!