Valentine

Tuesday, February 10, 2009

चल्ते चल्ते...




चल्ते, चल्ते चल्ते, रुखना जाये ऐ सफर

चल्ते, चल्ते चल्ते, दोनो चल्ते है हम अगर

ज़िंदगी को हमसे कोई शिक्वा है तो

रुख तो ना जाये ऐ सफर…



वादें, वोह हसीन मुलाकातें

कैसे मे भूलूँ ओ मेरे हमसफर

रातें,वोह प्यार की बातें

कैसे मे भूलूँ ओ मेरे दिलबर


चल्ते, चल्ते चल्ते, रुखना जाये ऐ सफर....


ख्वाबों मे आते हो, बेचेन सी करके चले जाते हो

नीन्दें उडाते हो, नए दुनियाँ दिखाते हो

शायद सदियों पुरानी है रिश्ते हमारे

इस रिश्ते को कभी टूटने ना दो ओ मेरे जाने जिगर


चल्ते, चल्ते चल्ते, रुखना जाये ऐ सफर....


2 comments:

Sky said...

pravallika,

your "Chalte Chalte" Simply WOW --- keep going.


SKY

Pravallika said...

Hi Sky,

Thank you so much...

Regards,
Pravallika

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!