Valentine

Tuesday, December 30, 2008

काश...




काश आपसे हमारी मुलाकात पहले होती

शायद आप हमारी ज़िंदगी में आज होते

काश आपसे हम अपने दिल की बात कह पाते

शायद इस पल तुम्हारे साथ होते

काश आप के साथ हम कुछ पल बिता पाते

शायद वो हसीन लम्हें मेरी ज़िंदगी भर की याद बन जाते

काश आप हमारे प्रेम को समझ पाते

शायद आज हम किसी दूसरे के घर बिदा ना होते

Tuesday, December 16, 2008

विनती करती हूँ …




मुम्किन नहीं हमें आप को भुलाना

ना मुम्किन ही तो है हमे आप के बिन जीना

आप इसे प्यार सम्झे या पागल पन

हम तोह कहेंगे यह है अपना पन

इज़हार करती हूँ कि आप हि मेरे सब है

इकरार करेंगे या नहीं जाने सिर्फ वोह रब है

विनती करती हूँ कि सदा आप हमारे साथ दो

वरना शायद यहीं हमरे ज़िन्दगी का आक्री रात हो

Sunday, December 14, 2008

U NEVER KNOW...




How much I Like you?
U NEVER KNOW...

How much I Love you?
U NEVER KNOW...

How much I Miss you?
U NEVER KNOW...

How much I Need you?
U NEVER KNOW...

How much I Aspire you?
U NEVER KNOW...

How much I Admire you?
U NEVER KNOW...

There is a person who wants you like anything,
U NEVER KNOW...

Friday, December 12, 2008

वोह रात






वोह रात कभी में बुला नहीं सकति

जहाँ तुम्हारी पसंद मुझे मालूँ हुआ



तुम्हारी ज़िंदगी में वहीं तरह की लड़की को देखना चाहती हूँ

लेकिन मुझ सा कभी नहीं


यह भी एक वजह है

जिसके लिए में आप से दूर रहना चाहती हूँ


आप के ज़िंदगी में बस कुशी ही कुशी देखना चाहती हूँ में

क्यों कि हम आप से बेहद प्यार करते है सनम


उमीद करती हूँ कि आप हमें किसी दिन संझेंगे

अब उसी दिन की इंतज़ार में राह देख रहें हैं हम



Monday, December 1, 2008

Sparsh - Your Touch



When you Touched Me -
I could say its been my journey to the eternal world...

When you Hugged Me -
I could feel the embrace of shravan...

When you Kissed Me -
I could forget myself and get merged with you...

When you Left Me -
I could not withstand our separation...

आप हमें जब...



आप हमें जब छूए,

दिल मेरा घबराने लगा...

आप हमें जब अपने बांहों में लिया,

चैन हमारा खोने लगा...

आप हमें जब छूमली,

होश हमारा उड़ने लगा...

आप जब हमसे प्यार का इजहार किया,

प्रेम हमारा बढ़ने लगा...

आप से जब विरह का समय आया,

आँखों में आंसू बेहने लगा...

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!