काश आपसे हमारी मुलाकात पहले होती
शायद आप हमारी ज़िंदगी में आज होते
काश आपसे हम अपने दिल की बात कह पाते
शायद इस पल तुम्हारे साथ होते
काश आप के साथ हम कुछ पल बिता पाते
शायद वो हसीन लम्हें मेरी ज़िंदगी भर की याद बन जाते
काश आप हमारे प्रेम को समझ पाते
शायद आज हम किसी दूसरे के घर बिदा ना होते
शायद आप हमारी ज़िंदगी में आज होते
काश आपसे हम अपने दिल की बात कह पाते
शायद इस पल तुम्हारे साथ होते
काश आप के साथ हम कुछ पल बिता पाते
शायद वो हसीन लम्हें मेरी ज़िंदगी भर की याद बन जाते
काश आप हमारे प्रेम को समझ पाते
शायद आज हम किसी दूसरे के घर बिदा ना होते
0 comments:
Post a Comment