जब से सनम… तुम को मिले
तब से सनम… दिल मेरा ना रहा
तेरे ही याद… हर पल मुझे
बेचेन सि करके वोह… कहाँ चला
खोना जाए… यह दिल मेरा
लौटाभि दो… ओ मेहरबान
साथ तेरे हम… जब ना रहें
तब मालूं हुआ… कि हम आपसे… प्यार में है
क्यूँ इतने दिन… हम को कभी
यह एहसास… कभी ना हुआ
अब कैसे में… तुम से कहूँ
कि में अब तुम्हें… प्यार करता हूँ… ओ सनम
क्या यह तुम्हें… मालूं ना था
कि में तुम से…प्यार करता हूँ
आज हम दोनों के…आखरी रात है
अब तो कहो… कि तुम भी हमें.. प्यार करते हो
A Journey of Life...
Valentine
Monday, July 20, 2009
जब से सनम…
Sunday, July 19, 2009
ఈ వేళ...
Friday, July 17, 2009
సొగసు చూడ తరమా…
సొగసు చూడ తరమా… సొగసు చూడ తరమా…
రమ్మని, కమ్మని… ముద్దునె, ఇవ్వని…
పెదవులే, తపనతొ… పలికెను, సరిగమ…
సొగసు చూడ తరమా… సొగసు చూడ తరమా…
వెచ్చని, కౌగిలి… వేచెను, ఫ్రియతమా...
తెలియని, అనుభవం…ముంగిట, ఉందని…
సొగసు చూడ తరమా… సొగసు చూడ తరమా…
ఒంటరి, జీవితం… చాలిక, ప్రణయమా…
అందని, అందమె…అందుకో, నేస్తమా…
సొగసు చూడ తరమా… సొగసు చూడ తరమా…
Monday, July 13, 2009
कुछ अनकही...
उसकी खामोशी दिल ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको मेरा ही इंतज़ार है
उसकी तड़पती हुई होंटों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसके होंटों पर कोई दूसरा नाम नहीं
उसकी भरी हुई आँखों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसके आँखों में कोई दूसरा ख्वाब नहीं
उसकी नर्म बाहों ने मुझ से कह दिया है
कि अब मेरे बाहों में कोई दूसरा नहीं
उसकी भीगा बदन ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको हमारे मिलन का ही इंतज़ार है
उसकी तनहाई रातों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको हमसे दूर रहा जाया नहीं
उसकी प्यासी जिंदगीने ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको मेरे सात … साथ जन्मों तक चाहिए है
कि अब उसको मेरा ही इंतज़ार है
उसकी तड़पती हुई होंटों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसके होंटों पर कोई दूसरा नाम नहीं
उसकी भरी हुई आँखों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसके आँखों में कोई दूसरा ख्वाब नहीं
उसकी नर्म बाहों ने मुझ से कह दिया है
कि अब मेरे बाहों में कोई दूसरा नहीं
उसकी भीगा बदन ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको हमारे मिलन का ही इंतज़ार है
उसकी तनहाई रातों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको हमसे दूर रहा जाया नहीं
उसकी प्यासी जिंदगीने ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको मेरे सात … साथ जन्मों तक चाहिए है
Thursday, July 2, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)