Valentine

Monday, July 13, 2009

कुछ अनकही...




उसकी खामोशी दिल ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको मेरा ही इंतज़ार है

उसकी तड़पती हुई होंटों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसके होंटों पर कोई दूसरा नाम नहीं

उसकी भरी हुई आँखों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसके आँखों में कोई दूसरा ख्वाब नहीं

उसकी नर्म बाहों ने मुझ से कह दिया है
कि अब मेरे बाहों में कोई दूसरा नहीं

उसकी भीगा बदन ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको हमारे मिलन का ही इंतज़ार है

उसकी तनहाई रातों ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको हमसे दूर रहा जाया नहीं

उसकी प्यासी जिंदगीने ने मुझ से कह दिया है
कि अब उसको मेरे सात … साथ जन्मों तक चाहिए है

0 comments:

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!