skip to main |
skip to sidebar
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjeH1XPOVYwegTakOBBBhoLJ-FTffskCZsL6bkzFH6rR_v39NQEGvl4nltqbyz4XYvkJAoodXPfklwJ8X27hoAomVuVyslnk7j4zTspodUYaHG_wn0xi4brEPxYnq8d9KqD84bOTJ7IgJZ4/s320/ROMANCE-IDEAS.jpg)
पल भर केलिए
इस पल को भुलाऊं
जी भर केलिए
तुमको में अपनाऊं
दिल की धडकनों में
तुमको में छुपाऊं
सारी ज़िन्दगी में
तुम्हारे साथ बिताऊं
इन मीठी लम्हों को
अपने पलकों में सजाऊं
अगर मुमकिन है तो
तुमको में, तुमसे ही चुराऊं...
ये रिश्ते भी अजीब सी होती है
अपने पास होकर भी बहुत दूर होते है
हमें अपना बनाकर भी टुकराते है
क्यूँ हरपल हमें दुःख दे जाते है
जिस पर हम मर मिटते है
वहीँ हमें रुलाके हस्ते है
चाहते थे उन्हें हम चाहत से बढकर
पर चोड़ दिया उन्होंने हमें बेवफा समज कर
रातों हम उठके रोते रहते है
जब आप हमारे साथ ना होते है
दिन रात तुम्हारा ही याद आती है
पलकों पर नींद तक ना आती है
आँखों से बूँदों कि नदिया बहती है
पल भर में लगता है सब ख़त्म हुयी है
प्यार से हमें एक बार आप अपने बाँहों में लिए होते
काश आप इस दिल कि धडकनों को सुन भी पाते
दिल के अरमानों को दफना दिया है हमने
इस के वजा कभी जाना नहीं है तुमने
दर्द मेरे दिल का कभी किसीने ना जाना
अब आस नहीं है फिर से उन्हें पाना
ये दूरियाँ अब कटती नहीं
ये फासले अब मिटती नहीं ...
తెల్ల వారి జామున
తెల్ల తెల్ల చీరతో
అందాన్ని వెదజల్లుతున్న ఓ వయ్యారి
నిదుర లేపేను నన్ను చిరు నవ్వుతో
మెరిసే ఆమె కళ్ళు
మత్తేక్కించెను నన్ను
ఒనికే ఆమె లేత పెదవి
సరిగమలను పలికెను
కురులను హత్తుకున్న సన్న జాజులు
ఆమెను హత్తుకోమని సైగలు చేసెను
కళ్ళు తెరిచి చూడగా
ఒక తీయటి కలగా మిగిలి పోయెను...
प्यार से जुढ़े इस बंधन कोबेवफा से तुम ने थोड दियातुम किसी और कि बाँहों में रहकर हमारे प्यार को टुकरा दिया आज भरी महफिल में हमें अनजान कह करतुम ने हमें ज़हर का जाम पिला दियाखुदा से भी बढकर हमने तुमको मानालेकिन इस दिल को तुम ने कभी न जानातुम ने अपने बेवफाई का सबूत हरपल दिएऔर हमें अपनी जुदाई का घम में दिन रात डुबो दिएतुम ने इस दिल को जलाकर ज़िंदा हमें दफना दिया और हमें बेघर करके अपने दामन में आँसुओं को छोड़ दियाकाश इन आँसुओं के साथ तुम्हारे यादें बह जातीऔर काश ये ख़ामोशी ने आज सब कुछ कह जातीदिल को क्या हम अपने जान भी उन्हें देतेवोह एक बार अपने प्यार का इज़हार हमसे करते