एक परी जो हमेशा हमारे ख्वाबों में आती है
आज हमने उन्हे इस दुनिया में देखा है
उमीद करते है कि वोह भि हमें याद करें
और आशा यह करते है कि एक झलक उन्के हम पर भि पड़े
हैरान होगए जब वोह हमारे पास आयी
और हमसे अपनि दिल कि बात बतायी
होश खोकर, खुशी से झूम रहें है हम
क्यूँ कि सदियों से देखे हुए सपने आज सच होकर मन को लुभायि
आज हमने उन्हे इस दुनिया में देखा है
उमीद करते है कि वोह भि हमें याद करें
और आशा यह करते है कि एक झलक उन्के हम पर भि पड़े
हैरान होगए जब वोह हमारे पास आयी
और हमसे अपनि दिल कि बात बतायी
होश खोकर, खुशी से झूम रहें है हम
क्यूँ कि सदियों से देखे हुए सपने आज सच होकर मन को लुभायि
0 comments:
Post a Comment