![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg4LzkAEH1PSZIgiBWARzicdJ0nPWk-EAsi45u3XI-n1D9OLJlCxlD5dd5zIvaZJ0sqld69qiukuPfDL_hwXH6A00l8fdMsOGC_Uy_bOegtj6oKT3LID9g3imXj9RyykS1Z4LYqlKjUuGKL/s320/Promise.jpg)
याद तेरी जब आती है
हमें बडी रुलाती है
बेचेन सी हो जाती हूँ में
तेरे खयालों में खो जाती हूँ में
आँखों में बस तेरा ही चेहरा है
होंटो पे बस तेरा ही नाम है
एक पल के लिए भी आप को भूल नहीं पारहीं हूँ में
इस इंतज़ार की नदी में डूबजारहीं हूँ में
यह इंतज़ार खतम भी की जिए
और आप हमें वचन से इजाज़त दीजिए
हमें बडी रुलाती है
बेचेन सी हो जाती हूँ में
तेरे खयालों में खो जाती हूँ में
आँखों में बस तेरा ही चेहरा है
होंटो पे बस तेरा ही नाम है
एक पल के लिए भी आप को भूल नहीं पारहीं हूँ में
इस इंतज़ार की नदी में डूबजारहीं हूँ में
यह इंतज़ार खतम भी की जिए
और आप हमें वचन से इजाज़त दीजिए