मुझे चोडके न जाओ ओ जाने वाले
मुझे देख के न जाओ ओ देखने वाले
कभी भूल भी न जाओ ओ भूलने वाले
कभी दूर भी न जाओ ओ दूर जाने वाले
लूट के न जाओ ओ लूटने वाले
रूट के न जाओ ओ रूटने वाले
ये दिल बेकरार है तुम्हारे इंतज़ार में
ये दिल दीवाना है तुम्हारे खयाल में
वादें ना भूलो जैसे वादें कभी ना की हो
चाहत ना भूलो जैसे चाह कभी ना की हो
तेरे इंतज़ार में राह देख रहीं हूँ
जैसे चाँन्दनी के लिए चकोर देखता हैं
मुझे देख के न जाओ ओ देखने वाले
कभी भूल भी न जाओ ओ भूलने वाले
कभी दूर भी न जाओ ओ दूर जाने वाले
लूट के न जाओ ओ लूटने वाले
रूट के न जाओ ओ रूटने वाले
ये दिल बेकरार है तुम्हारे इंतज़ार में
ये दिल दीवाना है तुम्हारे खयाल में
वादें ना भूलो जैसे वादें कभी ना की हो
चाहत ना भूलो जैसे चाह कभी ना की हो
तेरे इंतज़ार में राह देख रहीं हूँ
जैसे चाँन्दनी के लिए चकोर देखता हैं
0 comments:
Post a Comment