जो प्यार हम ने आप से सदा माँगा
चाहने पर भी नहीं मिला
जो साथ हम ने आप से सदा चाहा
राह देखने पर भी नहीं मिला
भगवान से जब में रूठी
तब वह एक फरिश्ते को भेजा
जिस के मन मे मेरे लिए ज़िंदगी भर की प्यार है
जिस के लफ़्ज़ पर सदा मेरा ही नाम है
शुक्रिया भगवान की कैसे में अदा करूँ
जो मेरे लिए प्यार की बारिश बरसाया है
भगवान के दिए यह अन्मोल तोहफे को
हम अपनी सर आँखों पर रखते है
और भगवान से यह माँगते है कि
हर जनम में यहीं हमारे साथी हो
चाहने पर भी नहीं मिला
जो साथ हम ने आप से सदा चाहा
राह देखने पर भी नहीं मिला
भगवान से जब में रूठी
तब वह एक फरिश्ते को भेजा
जिस के मन मे मेरे लिए ज़िंदगी भर की प्यार है
जिस के लफ़्ज़ पर सदा मेरा ही नाम है
शुक्रिया भगवान की कैसे में अदा करूँ
जो मेरे लिए प्यार की बारिश बरसाया है
भगवान के दिए यह अन्मोल तोहफे को
हम अपनी सर आँखों पर रखते है
और भगवान से यह माँगते है कि
हर जनम में यहीं हमारे साथी हो
0 comments:
Post a Comment