Valentine

Monday, October 20, 2008

फरिश्ते



जो प्यार हम ने आप से सदा माँगा
चाहने पर भी नहीं मिला

जो साथ हम ने आप से सदा चाहा
राह देखने पर भी नहीं मिला

भगवान से जब में रूठी
तब वह एक फरिश्ते को भेजा

जिस के मन मे मेरे लिए ज़िंदगी भर की प्यार है
जिस के लफ़्ज़ पर सदा मेरा ही नाम है

शुक्रिया भगवान की कैसे में अदा करूँ
जो मेरे लिए प्यार की बारिश बरसाया है

भगवान के दिए यह अन्मोल तोहफे को
हम अपनी सर आँखों पर रखते है

और भगवान से यह माँगते है कि
हर जनम में यहीं हमारे साथी हो

0 comments:

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!