Valentine

Sunday, January 24, 2010

पल भर केलिए...






पल भर केलिए
इस पल को भुलाऊं

जी भर केलिए
तुमको में अपनाऊं

दिल की धडकनों में
तुमको में छुपाऊं

सारी ज़िन्दगी में
तुम्हारे साथ बिताऊं

इन मीठी लम्हों को
अपने पलकों में सजाऊं

अगर मुमकिन है तो
तुमको में, तुमसे ही चुराऊं...



2 comments:

संजय भास्‍कर said...

दिल की धडकनों में
तुमको में छुपाऊं

इन मीटी लम्हों को
अपने पलकों में सजाऊं

इन पंक्तियों ने दिल छू लिया... बहुत सुंदर ....रचना....

Pravallika said...

Hi Sanjayji,

Thank you soo much.

Pls stay tuned...

Best Regards,
Pravallika

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!