मिले हैं हम दोनों बढे इत्तेफाक से
और चाहने लगे हैं हम तुम्हें दिल और जान से
हम ने आप से प्यार किया हैं
कोई गुनाह तो नहीं किया हैं
आप इकरार करें या इनकार
हम तो कहेंगे यहीं बार बार
की हम ने आप से प्यार किया हैं
हाँ सिर्फ तुम्से ही प्यार किया हैं
और ज़िंदगी के आखरी दम तक
प्यार करेंगे, हाँ तुम्से हीं प्यार करेंगे
और चाहने लगे हैं हम तुम्हें दिल और जान से
हम ने आप से प्यार किया हैं
कोई गुनाह तो नहीं किया हैं
आप इकरार करें या इनकार
हम तो कहेंगे यहीं बार बार
की हम ने आप से प्यार किया हैं
हाँ सिर्फ तुम्से ही प्यार किया हैं
और ज़िंदगी के आखरी दम तक
प्यार करेंगे, हाँ तुम्से हीं प्यार करेंगे
0 comments:
Post a Comment