साँसो में तुम हो, ख्वाबो में तुम हो,
दिल में तुम हो, धड़कन में तुम हो,
याँदों में तुम हो, वादों में तुम हो,
प्यार में तुम हो, दोस्ती में तुम हो,
रात में तुम हो, साथ में तुम हो,
मन में तुम हो, तन में तुम हो,
क्या कहूँ मै इस नादानगी कि, कहीं भी देखूँ तुम हीं तुम हो ।
दिल में तुम हो, धड़कन में तुम हो,
याँदों में तुम हो, वादों में तुम हो,
प्यार में तुम हो, दोस्ती में तुम हो,
रात में तुम हो, साथ में तुम हो,
मन में तुम हो, तन में तुम हो,
क्या कहूँ मै इस नादानगी कि, कहीं भी देखूँ तुम हीं तुम हो ।
4 comments:
bahut achchi lagi tum par tukabandi . badhai .
क्या बात है!!!
Hello,
Thanks a lot for the compliments...
बहुत खूब,
लिखती रहें,
सुभेक्षा
Post a Comment