कुछ खोने की तमन्ना है
कुछ पाने की तमन्ना है
कुछ देने की तमन्ना है
कुछ लेने की तमन्ना है
तुम से झगड़ने की तमन्ना है
तुम से बिचडने की तमन्ना है
तुम से जीतने की तमन्ना है
तुम से हारने की तमन्ना है
ये तमन्ना भी क्या चीज़ है जो तुमसे सदा मिलने की ही तमन्ना करती है।
कुछ पाने की तमन्ना है
कुछ देने की तमन्ना है
कुछ लेने की तमन्ना है
तुम से झगड़ने की तमन्ना है
तुम से बिचडने की तमन्ना है
तुम से जीतने की तमन्ना है
तुम से हारने की तमन्ना है
ये तमन्ना भी क्या चीज़ है जो तुमसे सदा मिलने की ही तमन्ना करती है।
2 comments:
बहुत खूब,
बस अब तमन्ना ही तमन्ना है.
मिलने और पाने की.
बधाई
Hi Rajneesh,
Thank you soo much...
Post a Comment