![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhSK043lfmHesx_ofIu9G3-hTerh5bF6K0jalstHuIhMADU0wthFFr7yu-sK43mLyYkk31tNr7KR8Erq5m9csTbI8ikAKa_G8YBfyF-_KKMsz75nektuWS4pfpdX11k7bFq0JUKFIgDnnHp/s320/dil+ki+bat.jpg)
एहसास नहीं है उनको
की हम उनसे कितना प्यार करते है
कसूर ना उनका है ना मेरा
क्यों की हम अपने मोहब्बत को दिल में छुपाके रखते है
अपने दिल को समझाने से भी नहीं समझता
नजाने इस दिल ने उनके कितने ख्वाब देखें है
इस प्यार को महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
क्यों की हम उनके इंतज़ार में अपने पलकों को बिछाके रखते है