Valentine

Tuesday, December 30, 2008

काश...




काश आपसे हमारी मुलाकात पहले होती

शायद आप हमारी ज़िंदगी में आज होते

काश आपसे हम अपने दिल की बात कह पाते

शायद इस पल तुम्हारे साथ होते

काश आप के साथ हम कुछ पल बिता पाते

शायद वो हसीन लम्हें मेरी ज़िंदगी भर की याद बन जाते

काश आप हमारे प्रेम को समझ पाते

शायद आज हम किसी दूसरे के घर बिदा ना होते

Tuesday, December 16, 2008

विनती करती हूँ …




मुम्किन नहीं हमें आप को भुलाना

ना मुम्किन ही तो है हमे आप के बिन जीना

आप इसे प्यार सम्झे या पागल पन

हम तोह कहेंगे यह है अपना पन

इज़हार करती हूँ कि आप हि मेरे सब है

इकरार करेंगे या नहीं जाने सिर्फ वोह रब है

विनती करती हूँ कि सदा आप हमारे साथ दो

वरना शायद यहीं हमरे ज़िन्दगी का आक्री रात हो

Sunday, December 14, 2008

U NEVER KNOW...




How much I Like you?
U NEVER KNOW...

How much I Love you?
U NEVER KNOW...

How much I Miss you?
U NEVER KNOW...

How much I Need you?
U NEVER KNOW...

How much I Aspire you?
U NEVER KNOW...

How much I Admire you?
U NEVER KNOW...

There is a person who wants you like anything,
U NEVER KNOW...

Friday, December 12, 2008

वोह रात






वोह रात कभी में बुला नहीं सकति

जहाँ तुम्हारी पसंद मुझे मालूँ हुआ



तुम्हारी ज़िंदगी में वहीं तरह की लड़की को देखना चाहती हूँ

लेकिन मुझ सा कभी नहीं


यह भी एक वजह है

जिसके लिए में आप से दूर रहना चाहती हूँ


आप के ज़िंदगी में बस कुशी ही कुशी देखना चाहती हूँ में

क्यों कि हम आप से बेहद प्यार करते है सनम


उमीद करती हूँ कि आप हमें किसी दिन संझेंगे

अब उसी दिन की इंतज़ार में राह देख रहें हैं हम



Monday, December 1, 2008

Sparsh - Your Touch



When you Touched Me -
I could say its been my journey to the eternal world...

When you Hugged Me -
I could feel the embrace of shravan...

When you Kissed Me -
I could forget myself and get merged with you...

When you Left Me -
I could not withstand our separation...

आप हमें जब...



आप हमें जब छूए,

दिल मेरा घबराने लगा...

आप हमें जब अपने बांहों में लिया,

चैन हमारा खोने लगा...

आप हमें जब छूमली,

होश हमारा उड़ने लगा...

आप जब हमसे प्यार का इजहार किया,

प्रेम हमारा बढ़ने लगा...

आप से जब विरह का समय आया,

आँखों में आंसू बेहने लगा...

Tuesday, November 4, 2008

हाय ये तेरी...



हाय ये तेरी काजल, नज़र हमारा चुराता है

हाय ये तेरी बिंदी, चाँद सा चेहरेपे खिलजाता है

हाय ये तेरी होंट, मुस्कान हमारा लेजाता है

हाय ये तेरी चेहरा, होश हमारा उढाता है

हाय ये तेरी चूडी, बेचेन हमे करके जाता है

हाय ये तेरी गुंगरू, नींद हमारा चुरालेता है

हाय ये तेरी अदायें, हमे फिदा करके चला जाता है

Wednesday, October 22, 2008

वचन




याद तेरी जब आती है
हमें बडी रुलाती है

बेचेन सी हो जाती हूँ में
तेरे खयालों में खो जाती हूँ में

आँखों में बस तेरा ही चेहरा है
होंटो पे बस तेरा ही नाम है

एक पल के लिए भी आप को भूल नहीं पारहीं हूँ में
इस इंतज़ार की नदी में डूबजारहीं हूँ में

यह इंतज़ार खतम भी की जिए
और आप हमें वचन से इजाज़त दीजिए

Tuesday, October 21, 2008

ప్రియమైన నా నీకు




( ఈ కవిత వ్రాయటం లో నాకు అన్నివిధాలా సహకరించిన SKY గారికి నా ధన్యవాదములు )

ప్రియమైన నా నీకు,

మనసులోని భావాలు భాస్వర స్వరాలై,
నీ పై నా ప్రేమ పరిమళాన్ని వెదజల్లుతూ,
మధురంగా నే రాశానొక ప్రేమలేఖ.

నీ విరహపు బాధ, మన ప్రణయపు గాధ,
నా ఒంటరితనంలో నువ్వు నింపిన ఆశ,
మౌనంగా వచ్చి, మాటలతో మత్తెక్కించి,
ఆశగా కవ్వించి, ముద్దులతో మురిపించి,
మనసునే మైమరపించావు.

ఒంటరితనంలో ఆశలు రేపి,
నా జీవితానికే శ్వాసను నింపి నిశ్శబ్దం గా మాయమయ్యావు.

నీ రాకకోసం చక్రవాక పక్షిలా ఎదురుచూస్తున్నా!!!
నీకొరకే అన్వేషిస్తున్నా!!!
నీవులేని నా జీవితం శూన్యానికే అంకితం..........

ఇట్లు,
నీ నేను.

Monday, October 20, 2008

ప్రవల్లిక




ప్రవల్లికనై వచ్చాను నే నీ జీవితంలొ
ప్రశ్నలా మిగిలి పోయాను నే నీ జీవితంలొ

నిరాశలో వున్నపుడు ఆశనై నేను
కష్టాల్లో వున్నపుడు స్ఫూర్తినై నేను

బాధలొ వున్నపుడు స్నేహితురాలై నేను
ప్రేమలో వున్నపుడు ప్రియురాలై నేను

చీకటిలొ వున్నపుడు వెలుగై నేను
ఒంటరిగా వున్నపుడు తోడునై నేను

మరువలేని జ్ఞాపకాలు మిగిల్చాను నీకు
మరలిరాని అనుభూతులు నింపాను నేను

ఎల్లపుడు నీ వెంటే నేనుంటాను నేస్తం
నీవు లేని జీవితం నాకెంతో కష్టం...

फरिश्ते



जो प्यार हम ने आप से सदा माँगा
चाहने पर भी नहीं मिला

जो साथ हम ने आप से सदा चाहा
राह देखने पर भी नहीं मिला

भगवान से जब में रूठी
तब वह एक फरिश्ते को भेजा

जिस के मन मे मेरे लिए ज़िंदगी भर की प्यार है
जिस के लफ़्ज़ पर सदा मेरा ही नाम है

शुक्रिया भगवान की कैसे में अदा करूँ
जो मेरे लिए प्यार की बारिश बरसाया है

भगवान के दिए यह अन्मोल तोहफे को
हम अपनी सर आँखों पर रखते है

और भगवान से यह माँगते है कि
हर जनम में यहीं हमारे साथी हो

Thursday, October 9, 2008

Everytime



Everytime I close my eyes,
I see none but you,

Everytime I breathe,
I feel none but you,

Everytime I hear,
I hear none but you,

Everytime I sing,
I sing for none but you,

Everytime I sketch,
I sketch none but you,

Everytime I dream,
I dream none but you,

Everytime you go,
I miss none but you

Everytime, everytime
I live for none but for you

Tuesday, October 7, 2008

चाँदनी रात



चाँदनी रात है, पिया भी साथ है

हाथ में हाथ लेकर, हम दोनों बैटे है

आँखो में आँखे डालकर, होंटों से होंट को छूकर

प्यार की शराब में डूब रहें है हम

इस नशेसे बाहर कैसे आयेंगे हम

पवन की शीतल से, तन में लगी है आग

डरते हैं की यह कहीं लग ना जाए हमारे ज़िंदगी में दाग

घायल ना हो जाए हमारे यह बात से

जो करना है वो करेंगे सिर्फ हमारे शादी के बाद से

Friday, October 3, 2008

इंतज़ार




मुझे चोडके न जाओ ओ जाने वाले
मुझे देख के न जाओ ओ देखने वाले

कभी भूल भी न जाओ ओ भूलने वाले
कभी दूर भी न जाओ ओ दूर जाने वाले

लूट के न जाओ ओ लूटने वाले
रूट के न जाओ ओ रूटने वाले

ये दिल बेकरार है तुम्हारे इंतज़ार में
ये दिल दीवाना है तुम्हारे खयाल में

वादें ना भूलो जैसे वादें कभी ना की हो
चाहत ना भूलो जैसे चाह कभी ना की हो

तेरे इंतज़ार में राह देख रहीं हूँ
जैसे चाँन्दनी के लिए चकोर देखता हैं

Tuesday, September 30, 2008

तमन्ना




कुछ खोने की तमन्ना है

कुछ पाने की तमन्ना है

कुछ देने की तमन्ना है

कुछ लेने की तमन्ना है

तुम से झगड़ने की तमन्ना है

तुम से बिचडने की तमन्ना है

तुम से जीतने की तमन्ना है

तुम से हारने की तमन्ना है


ये तमन्ना भी क्या चीज़ है जो तुमसे सदा मिलने की ही तमन्ना करती है।

मेघारे




मेघारे मेघारे, मेघारे मेघारे

सन्देसा दियोरे मोरे सजनवा को
आने को कहोरे उन्हें हर इतवार को

मेघारे मेघारे, मेघारे मेघारे

वादे जो कियेथे तुम्ने, साथ जीने के लिए
आज आगयाहें वो दिन, वादा निभाने के लिए

मेघारे मेघारे, मेघारे मेघारे ...

Two Little Tints



Two little tints are my two little eyes
If one goes away, the other shall cry

No matter how far you go in disguise
No matter how far you may arise

Mom expects you to be away from lies
No matter how much the luck tries

I expect u to reach the sky
Please don’t think of this as my advice

Try from your mistakes to improvise
And you never know there might be a surprise

Never ever, you in your life should compromise
But just in case I shall apprise

Where ever u may be but do realize
That my life is incomplete without you guys

पिया



मेरे दिल मेरे मन पिया बिन तरसे

सुनरे ओ सखि मेरे जिया जल्ता है मोरे

अखियाँतो देख रहीं है राह आने की उन्के

क्या कहूँ में क्या नहीं इंतज़ार में उन्के

मेरे दिल मेरे मन पिया बिन तरसे हाँ तरसे

Monday, September 29, 2008

तुम




साँसो में तुम हो, ख्वाबो में तुम हो,

दिल में तुम हो, धड़कन में तुम हो,

याँदों में तुम हो, वादों में तुम हो,

प्यार में तुम हो, दोस्ती में तुम हो,

रात में तुम हो, साथ में तुम हो,

मन में तुम हो, तन में तुम हो,

क्या कहूँ मै इस नादानगी कि,
कहीं भी देखूँ तुम हीं तुम हो ।

Thursday, September 18, 2008

ಪ್ರೇಯಸಿ




ಪ್ರೇಯಸಿ ನಾ ಬರೆವೆ ನನ್ನೆದೆಯ ಮಾತನು ಕೇಳೆಯಾ...

ಚಂದ್ರ ಬಿಂಬಕ್ಕಿಂತ ಕಾಂತಿ ನಿನ್ನ ಮುಖವು
ಕೋಗಿಲೆ ಗಿಂತ ಇಂಪು ನಿನ್ನ ಕಂಠವು
ಮುತ್ತು ಹವಳ ಬೀಳುವಂತಿಹುದು ನಿನ್ನ ನುಡಿಯು
ಹಂಸ ನಡೆಯುವಂತಿಹುದು ನಿನ್ನ ನಡೆಯು

ಓ ಹೋ ಪ್ರೇಯಸಿ ನಾ ಬರೆವೆ ನನ್ನೆದೆಯ ಮಾತನು ಕೇಳೆಯಾ...

ಅಂದ ನಿನ್ನ ಸ್ವಂತವೆಂದನೇನೊ ಬ್ರಹ್ಮನು
ಶ್ರಮಿಸಿ ಕೆತ್ತನೇನೊ ಈ ನಿನ್ನ ಶಿಲ್ಪವು
ನಾನೆಂದು ಕಾಣೆನು, ನಿನ್ನಂತ ಚಂದವು
ಮತ್ತೆಂದು ಕಾಣೆನೇನೊ ಜನುಮ ಜನುಮವು

ಓ ಹೋ ಪ್ರೇಯಸಿ ನಾ ಬರೆವೆ ನನ್ನೆದೆಯ ಮಾತನು ಕೇಳೆಯಾ...

ಮನದಲೀ ನೂರಾರು ಆಸೆಯು ಹರಿಯುತಿಹುದು
ಬಯಕೆಯು ಮನದಲೀ ಮತ್ತೊಂದು ಬಂದಿತು
ಸಂಗಾತಿ ಆಗ ಬೇಕು ನೀ ನನ್ನ ಬಾಳಲಿ
ಹೇಗೆ ನಾ ಹೇಳಲಿ, ಏನು ನಾ ಮಾಡಲಿ
ನೀ ನಿಲ್ಲದ ನನ್ನ ಬಾಳು ಶೂನ್ಯ ಶೂನ್ಯವು

ಓ ಹೋ ಪ್ರೇಯಸಿ ನಾ ಬರೆವೆ ನನ್ನೆದೆಯ ಮಾತನು ಕೇಳೆಯಾ...

ಗೆಳತಿ



ಒಂದು ಗೆಳತಿ ಬಂದ ಮ್ಯಾಗೆ ಬೇರೆ ಗೆಳತಿಯು ದೂರವಾದಳವ್ವಾ,


ಒಂದು ಬೇಧ ಭಾವಕ್ಕಾಗಿ ಅವಳು ದೂರವಾದಳವ್ವಾ, ಅವಳು ದೂರವಾದಳವ್ವಾ,


ಒಂದು ಮುತ್ತಿನಂತಃ ಮಾತ ಕೇಳಿ


ಎಂದು ಜಗಳವ ಮಾಡದಿರಿ


ಒಂದು ಗೂಡಿ ನೀವು ಬಾಳಿ


ಸ್ನೇಹದಿಂದಾ ಬೆಳೆಯಿರೀ


ಒಂದು ಗಿಡದ ಮುಳ್ಳು ಹಾಗೆ ಬಂದು ಗೆಳೆತನ ಚುಚ್ಚಿ ಹೊದಳವ್ವಾ, ಅವಳು ಚುಚ್ಚಿ ಹೊದಳವ್ವಾ.

Tuesday, September 16, 2008

ಹೂವು



ಒಂದು ಹೂವನ್ನು ನೋಡ ಬೇಡ

ನೋಡಿದರೆ ಮುಟ್ಟ ಬೇಡ

ಮುಟ್ಟಿದರೆ ಕಿತ್ತಿ ಬಾಡಿ ಹೆಸೆಯ ಬೇಡ

ಹೆಸೆದವನ ಬಾಳು ಹಾಳು

ಹೂವೇ ಹೆಣ್ಣು ಹೆಣ್ಣೇ ಹೂವು...

Thank You




The very thought of you, brings smile on my face,
A man who is filled with full of grace,

I bet, none could have had a voice as sweet as yours,
And I bet, none could have had an accent as good as yours,

You are my Inspiration,
You are my Personification,

Thank you for being my friend,

Oh dear! These are the words that I've penned.

Wednesday, September 10, 2008

मेरे यार




ऐसा खेल खेलके गया, ज़िंदगी ने मेरे साथ

कभी भूलबीना पॉवूँगी, ज़िंदगी भर तुम्हें ओ मेरे यार

चाहने लगी थी में तुम्हें, ज़िंदगी के इस मोढ पर

दीवानी हो चुकी थी में, तुम्हारें इस प्यार में

खुदाने बनाया है तुम्हें, बहुत सोच समझ कर

भर दिया है तुज्में, ज़माने की सारे अच्छे खूबियाँ

क्शमा का तुम दूसरें नाम हो और दोस्ती का तुम दूसरें रूप हो

तुम एक भगवान की मूरत हो और में तुम्हारी पूजारन हूँ

तुम मेरे हो सिर्फ मेरे और मै तुम्हारी हूँ सिर्फ तुम्हारी

Tuesday, September 9, 2008

मेरे हमसफर




सफर ये ज़िंदगी की है बडी लम्बी

कितने आते है और कितने जाते है ज़िंदगी के हमसफर में

कोई इस स्टेशन में चड़ते हैं कोई उस स्टेशन में

कोई इस स्टेशन में उतरते हैं कोई उस स्टेशन में

लेकिन आते जाते हीं रेहते हैं ज़िंदगी की सफर में

कोई बडी अज़ीज़ लग्ते हैं और कोई बडी अज्नबी

कोई हस्ते रेहते हैं और कोई रोते रेहते हें

लेकिन आते जाते हीं रेहते हैं ज़िंदगी की सफर में

मालूँ नहीं हैं कहॉ जाकर रुकेगी ये सफर

लेकिन वहीं दिन मेरे ज़िंदगी का आखरी दिन होगा मेरे हमसफर

इत्तेफाक




मिले हैं हम दोनों बढे इत्तेफाक से

और चाहने लगे हैं हम तुम्हें दिल और जान से

हम ने आप से प्यार किया हैं

कोई गुनाह तो नहीं किया हैं

आप इकरार करें या इनकार

हम तो कहेंगे यहीं बार बार

की हम ने आप से प्यार किया हैं

हाँ सिर्फ तुम्से ही प्यार किया हैं

और ज़िंदगी के आखरी दम तक

प्यार करेंगे, हाँ तुम्से हीं प्यार करेंगे

दिल




दिया है जो दिल, साथ साथ जीने के लिए,

किया है जो कसमे, जनम जनम निभाने के लिए,

यह वादा रहा सनम, हमारे ओर तरफ से,

क्या वादा रहेगा सनम, तुम्हारे ओर तरफ से

Lamhe

Valentine

Sun Zara - The Woman In My Life!